नई दिल्ली: दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में डूबकर तीन छात्रों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय प्रवासी मंच ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिका में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग की गई है। साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले छात्रों के लिए सुरक्षा दिशानिर्देश बनाने की भी अपील की गई है। यह याचिका दिल्ली सरकार, एमसीडी और राव कोचिंग सेंटर के खिलाफ दायर की गई है। इसमें राजेंद्र नगर घटना की स्वतंत्र जांच की मांग की गई है। सोमवार को याचिकाकर्ता हाईकोर्ट से गुहार लगाएंगे कि इस मुद्दे पर कोर्ट जल्द सुनवाई करे।